सोना-चांदी व्यवसायी समिति रांची ने दिया पुलिस को अल्टीमेटम

कंगन ज्वेलर्स में दिनदहाड़े लूटपाट पुलिस के लिए चुनौती: रवि कुमार पिंकू

यदि 72 घंटे में उद्भेदन नहीं हुआ, तो उठाएंगे कदम: समिति

रांची: लालपुर थाना क्षेत्र के वर्धमान कंपाउंड इलाके में कंगन ज्वेलर्स से दिनदहाड़े लाखों की लूटपाट की घटना के बाद सोना-चांदी व्यवसायी समिति रांची ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोना-चांदी व्यवसायी समिति रांची ने कहा है कि अपराधियों ने दिनदहाड़े ऐसी लूटपाट करके पुलिस प्रशासन और आम जनता दोनों को ही बड़ी चुनौती दी है।

सोना-चांदी व्यवसायी समिति रांची के अध्यक्ष रवि कुमार पिंकू ने एक बयान जारी कर पुलिस प्रशासन को 72 घंटे के अंदर इस लूटपाट की घटना का उद्भेदन करने तथा अपराधियों की गिरफ्तारी करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सोना चांदी व्यवसायी समिति रांची इस घटना की घोर निंदा करती है और पुलिस प्रशासन से अपेक्षित सहयोग की उम्मीद रखती है।

रवि कुमार पिंकू ने कहा कि जिस तरह से लुटेरे दिनदहाड़े कंगन ज्वेलर्स में पहुंचे और बंदूक के बल पर लाखों रुपए के जेवरात लूटकर भागने में सफल रहे, वह साबित करता है कि अपराधी बेखौफ हैं और पुलिस प्रशासन के साथ ही आम जनता को भी चुनौती दे रहे हैं।

उन्होंने पुलिस प्रशासन को 72 घंटे के अंदर इस पूरे मामले का उद्भेदन और अपराधियों की गिरफ्तारी करने का अल्टीमेटम भी दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसा न होने पर समिति बैठक आयोजित करके आगे की रणनीति पर विचार विमर्श करेगी और उचित निर्णय लेगी।

(स्रोत: विशेष मीडिया सर्विस - भारत)

-----------

बेजुबान: Voice of the Voiceless
Email ID: bejubaan@gmail.com
Mobile: +91 87091 91090

Comments