लालू प्रसाद यादव अब सड़क मार्ग से नहीं, हेलीकॉप्टर से आएंगे पलामू

लालू को पलामू के न्यायालय में 8 जून को दर्ज करवानी है उपस्थिति

लालू प्रसाद यादव की फाइल फोटो

रांची: राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव आगामी 7 जून को झारखंड के पलामू में होंगे। न्यायालय की कार्यवाही में उपस्थिति दर्ज करवाने के लिए वे हेलीकॉप्टर से पलामू पहुंचेंगे। हालांकि पहले उनका सड़क मार्ग से आने का कार्यक्रम था।

यह जानकारी देते हुए झारखंड प्रदेश राजद के कार्यकारी अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने बताया कि लालू प्रसाद यादव के पलामू आने के कार्यक्रम में आंशिक परिवर्तन किया गया है। पहले वे सड़क मार्ग से आने वाले थे। परंतु बाद में निर्णय लिया गया कि वे हेलीकॉप्टर से पलामू पहुंचेंगे।

उन्होंने बताया कि लालू प्रसाद यादव 7 जून को डाल्टनगंज पलामू में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन यानी 8 जून को न्यायालय की कार्यवाही में उपस्थिति दर्ज कराने के पश्चात वे उसी दिन पटना के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

(स्रोत: विशेष न्यूज नेटवर्क - भारत)

-----------

बेजुबान: Voice of the Voiceless | Email ID: bejubaan@gmail.com | Mobile: +91 87091 91090

Comments