बढ़ी सख्ती, अवैध कोयला लदा ट्रक जब्त, चालक गिरफ्त में

रामगढ़ उपायुक्त के आदेश का दिख रहा है बड़ा असर

अहले सुबह चलाया गया था जांच अभियान

रामगढ़: रामगढ़ जिले में अवैध खनन पर रोक लगाने के संबंध में उपायुक्त माधवी मिश्रा के आदेश का असर दिखने लगा है। इसी क्रम में रविवार तड़के चलाए गए जांच अभियान के दौरान अवैध कोयला लदे एक ट्रक को जब्त कर लिया गया और उसके चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

बता दें कि रामगढ़ उपायुक्त माधवी मिश्रा ने जिले में अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से काम करने का निर्देश जारी किया है। इसे लेकर जिला खनन पदाधिकारियों और पुलिस प्रशासन ने भी अपनी ओर से मुस्तैदी बढ़ा दी है।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकरी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को जिला खनन पदाधिकारी नितेश कुमार के नेतृत्व में माइनिंग इंस्पेक्टर विनोद बिहारी प्रमाणिक, थाना प्रभारी गोला एवं अन्य पुलिस बल की ओर से गोला थाना क्षेत्र में सुबह साढ़े तीन बजे जांच अभियान चलाया गया।

इसी दौरान बोकारो से बिहार की ओर जा रहे एक ट्रक को रोककर छानबीन की गई तो पता चला कि ट्रक में अवैध कोयला लदा हुआ है। अवैध कोयले लदे ट्रक को तत्काल जब्त कर लिया गया। इसके बाद गोला थाना में एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही चालक को गिरफ्तार करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।

-----------

बेजुबान: Voice of the Voiceless | Email ID: bejubaan@gmail.com | Mobile: +91 87091 91090

Comments