कंस्ट्रक्शन कंपनियों से रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गए जेल

गिरफ्तार आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल, 10वीं का है छात्र

नाबालिग को भेजा गया रिमांड होम

पलामू: मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र में निर्माण कार्य में लगे कंस्ट्रक्शन कंपनियों से रंगदारी मांगने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक नाबालिग भी है। बताया जाता है कि यह नाबालिग 10वीं का छात्र है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मेदिनीनगर के रहने वाले मुन्ना सिंह ने पलामू टाउन थाना पुलिस को सूचना दी थी कि उनसे 10 लाख रुपए की रंगदारी की मांग की गई है। शिकायत के बाद पलामू टाउन थाना की पुलिस ने पूरे मामले में अनुसंधान करते हुए अतुल कुमार नामक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि एक नाबालिग को रिमांड होम भेजा गया।

टाउन थाना प्रभारी अरुण कुमार महथा ने बताया कि पूरे मामले का मास्टर माइंड प्रिंस कुमार और सन्नी सिंह फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस गिरफ्तारी के लिए कई इलाकों में छापेमारी कर रही है। थानेदार ने बताया कि दोनों पहले भी रंगदारी मांगने के आरोप में जेल जा चुके हैं। जेल से निकलने के बाद दोनों ने एक बार फिर से रंगदारी मांगने का काम शुरू कर दिया था। पलामू पुलिस रंगदारों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही।

-----------

बेजुबान: Voice of the Voiceless | Email ID: bejubaan@gmail.com | Mobile: +91 87091 91090

Comments