जेसीआई रांची यूथ ने महिलाओं को बांटे सेनेटरी पैड
डॉ. मनी मुक्ता ने किया महिलाओं को जागरूक
रांची: विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर पर जेसीआई रांची यूथ की ओर से रांची के बजरा स्थित बालिका मध्य विद्यालय में महिलाओं के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जेसीआई रांची यूथ की ओर से महिलाओं के बीच सेनेटरी पैड का वितरण भी किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. मनी मुक्ता और सांसद प्रतिनिधि कुमुद झा ने महिलाओं को मासिक धर्म के बारे में जानकारी दी और बताया कि यह एक सामान्य प्रक्रिया है। इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है। इसमें मुख्य रूप से स्वच्छता का ध्यान रखना आवश्यक है।
डॉ. मनी मुक्ता ने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को कहा कि माहवारी एक सामान्य प्रक्रिया है। जिस प्रकार हम भोजन करते हैं, पानी पीते हैं या अन्य कार्य करते हैं, उसी प्रकार यह भी हमारे जीवन में हर महीने होने वाली एक सामान्य बात है। हमें इसे लेकर न तो शर्माना चाहिए और न ही इसे छिपाना चाहिए, बल्कि हमें इस दौरान अपना ठीक से ध्यान रखना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हमें अपनी साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए और हर 6 घंटे पर पैड बदलना चाहिए। खास ध्यान रखना है कि इस दौरान हम घर के कपड़ों का उपयोग और साबुन का उपयोग न करें। हमें अपना जीवन अन्य दिनों की तरह ही जीना चाहिए।
इस अवसर पर जेसीआई रांची यूथ ने कार्यक्रम में मौजूद 200 से अधिक महिलाओं के बीच सेनेटरी पैड का वितरण भी किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष अंकित छापरिया, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर प्रतीक मोदी, निशा गड़ोदिया, सोनल अग्रवाल प्रतीक बधानी, सचिन ड्रोलिया, प्रवीण कुमार, जय काबरा सहित कई अन्य लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
(स्रोत: विशेष न्यूज नेटवर्क - भारत)
-----------
बेजुबान: Voice of the Voiceless
Email ID: bejubaan@gmail.com
Mobile: +91 87091 91090
Comments
Post a Comment