रेलवे प्रशासन में मचा हड़कंप, राहत कार्य प्रारंभ
रेलवे को हुई आर्थिक क्षति का हो रहा है आकलन
लातेहार: लातेहार जिले में बरवाडीह रेलवे स्टेशन के शंटिंग जोन में शनिवार की सुबह एक मालगाड़ी का इंजन बेपटरी हो गया। इस घटना से रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। हालांकि इस घटना से रेल परिचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इंजन को पटरी पर लाने के लिए रेल प्रशासन के द्वारा राहत कार्य आरंभ कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि शनिवार को बरवाडीह रेलवे स्टेशन के पास 16-सी फाटक के पास शंटिंग के दौरान मालगाड़ी का इंजन रेल पटरी से नीचे उतर गया।
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे के वरीय अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। इसके बाद तत्काल राहत कार्य आरंभ करते हुए रेलवे इंजन को पटरी पर लाने का काम तेजी से शुरू किया गया।
हालांकि इस घटना में रेलवे परिचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। लेकिन इंजन के पटरी से उतरने के कारण रेलवे को आर्थिक क्षति हुई है।
-----------
बेजुबान: Voice of the Voiceless
Email ID: bejubaan@gmail.com
Mobile: +91 87091 91090
Comments
Post a Comment