'गठबंधन की राजनीति हमेशा सहमति के आधार पर कामयाब होती है'
कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने झामुमो को दिया जवाब
रांची: कांग्रेस न तो किसी को आंख दिखा रही है. न याचना कर रही है। गठबंधन हमेशा सहमति के आधार पर कामयाब होता है, निर्देशों पर नहीं। हमारा गठबंधन चुनाव पूर्व हुआ है। जनता का जनादेश गठबंधन को मिला था, इसका सम्मान होना चाहिए।
झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने उपरोक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि गठबंधन की गांठ खोलने वाली बयानबाजी से साथी दलों को बचना चाहिए।
राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि जहां तक पिछले राज्यसभा चुनाव का सवाल है, तो उस दौरान मुख्यमंत्री और तत्कालीन कांग्रेस प्रभारी की मौजूदगी में संपन्न बैठक में आपसी सहमति के आधार पर दोनों सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला हुआ था।
उन्होंने कहा कि गुरुजी शिबू सोरेन झारखंड के सर्वमान्य नेता हैं, इसमें किसी को संशय नहीं होना चाहिए।
-----------
बेजुबान: Voice of the Voiceless
Email ID: bejubaan@gmail.com
Mobile: +91 87091 91090
Comments
Post a Comment