केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है भाजपा: युवा राजद
आगामी लोकसभा चुनाव में जनता देगी जवाब
रांची: युवा राजद ने सीबीआई द्वारा राजद सुप्रीमो के आवास पर की गई छापेमारी को लेकर रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर विरोध प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया। इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव ने कहा कि सांच को आंच नहीं और हम झुकेंगे नहीं।
उन्होंने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी अपने स्वार्थ के लिए जो राजनीति कर रही है और तमाम क्षेत्रीय पार्टियों पर जो जुल्म ढा रही है, केंद्रीय एजेंसी का दुरुपयोग कर रही है, वह अत्यंत निंदनीय है। यही कारण है कि युवा राष्ट्रीय जनता दल झारखंड प्रदेश के कार्यकर्ताओं ने अल्बर्ट एक्का चौक पर नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया।
रंजन यादव ने कहा कि भारत में बढ़ती महंगाई, सीबीआई द्वारा अवैध तरीके से राष्ट्रीय जनता दल के पदाधिकारियों पर जांच एवं झारखंड में राज्य सरकार पर उंगली उठाने का जो काम आज भारतीय जनता पार्टी कर रही है, हम उसका विरोध करते हैं। भारतीय जनता पार्टी को 2024 के चुनाव में जनता के माध्यम से इसका जवाब मिलेगा।
इस मौके पर युवा राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव, इरफान अंसारी, कमलेश यादव, सीपी सोलंकी, मोहम्मद जफर खान, रवि जायसवाल, डीके सिंह, अभिषेक सिंह यादव, उज्जवल सिंह, विशु विशाल यादव, विक्की यादव, गायत्री देवी, राजेश यादव, सुनील सिंह, मनीषा सिंह सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
-----------
बेजुबान: Voice of the Voiceless
Website: https://www.bejubaan.in
Email ID: bejubaan@gmail.com
Mobile: +91 87091 91090
Comments
Post a Comment