सड़क सुरक्षा सप्ताह के द्वितीय विजेता अंशु कुमार को किया गया सम्मानित

जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण कुमार प्रकाश ने किया सम्मानित

अंशु कुमार को दिया गया 1500 सौ रुपये का चेक और प्रमाण पत्र

रांची: राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता में द्वितीय विजेता अंशु कुमार को जिला परिवहन पदाधिकारी, रांची प्रवीण कुमार प्रकाश ने सम्मानित किया। अंशु को 15 सौ रुपए का चेक और प्रमाण पत्र दिया गया। अंशु संत जेवियर स्कूल डोरंडा का 9वीं कक्षा का छात्र है।

यह प्रतियोगिता का आयोजन राज्य सरकार परिवहन विभाग द्वारा करवाया गया था। जिसमें प्रथम विजेता पूर्वी सिंहभूम की प्रियंका झा, द्वितीय विजेता रांची के अंशु कुमार और तृतीय विजेता रामगढ़ की प्रीति कुमारी बनी।

रांची जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा जानकारी मिली की यह प्रतियोगिता लीड एजेंसी सड़क सुरक्षा परिवहन विभाग राज्य सरकार द्वारा पोस्टर मेकिंग ऑनलाइन कंपटीशन की गई थी। अंशु कुमार को सम्मानित करने के दौरान रोड सेफ्टी इंजीनियर गौरव कुमार और टेक्नीशियन अभय कुमार भी उपस्थित रहे।

रांची डीटीओ प्रवीण कुमार प्रकाश ने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य लोगों में जागरूकता फैलाना है। एक छोटे-से प्रयास से लोगों की जान बच सकती है। बच्चों को प्रोत्साहित किया जा रहा है, ताकि वह समाज में जागरूकता फैला सकें। बच्चे देश के भविष्य हैं। हमें इस बात की खुशी है कि बच्चे इस में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।

-----------

बेजुबान: Voice of the Voiceless
Website: https://www.bejubaan.in
Email ID: bejubaan@gmail.com
Mobile: +91 87091 91090

Comments