राजद सुप्रीमो के यहां सीबीआई छापेमारी प्रायोजित: विशु विशाल यादव

युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव ने सीबीआई की छापेमारी पर उठाए सवाल

विशु विशाल यादव ने मोदी सरकार पर किया प्रहार

रांची: पूर्व रेलमंत्री और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के दिल्ली और पटना ठिकानों व अन्य स्थानों पर सीबीआई ने शुक्रवार को छापेमारी की। सीबीआई की छापेमारी को लेकर युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव विशु विशाल यादव ने केंद्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव विशु विशाल ने सीबीआई के छापेमारी पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि वर्ष 2017 में भी सीबीआई ने रेलवे रिक्यूआरमेंट बोर्ड (आरआरबी) के मामले में राजद प्रमुख के पटना से लेकर गोपालगंज तक के आवासों पर छापेमारी की। इसके साथ ही उनके घर की खुदाई भी कर डाली गई थी। परंतु कुछ भी हासिल नहीं हुआ था।

उन्होंने कहा कि सीबीआई और भाजपा नेताओं को भलीभांति जानकारी होनी चाहिए कि रेलवे में ग्रुप डी की नौकरी रेल मंत्री नहीं जीएम देते हैं। उन्होंने कहा कि आश्चर्य बिल्कुल नहीं हुआ जब छापेमारी के बारे में सुना। लेकिन दुख जरूर हुआ कि भारत के लोकतंत्र को मौजूदा भाजपा सरकार कहां ले जा रही है।

विशु विशाल यादव ने कहा कि जब बीजेपी की सरकार हिलती है, जब जन उभार की राजनीति होती है, बीजेपी विरुद्ध सामाजिक और राजनीतिक गोलबंदी होती है, तब बीजेपी भय और खौफ की राजनीति करती है। उन्होंने बीजेपी ने डर से फिर से उस तोते को जिंदा किया है, जिसके माध्यम से दूसरे को डराने की कोशिश की जाती है।

उन्होंने बीजेपी को चेतावनी देते हुए कहा कि यह जान लीजिए कि कोई नहीं डरेगा, न लालू यादव, न तेजस्वी यादव, न हम और न ही राजद परिवार का कोई भी सदस्य। जनता जनार्दन सब देख रही है और जान रही है। आने वाले 2024 के चुनावों में मोदी सरकार को मुंहतोड़ जवाब देने का काम करेगी जनता।

-----------

बेजुबान: Voice of the Voiceless
Website: https://www.bejubaan.in
Email ID: bejubaan@gmail.com
Mobile: +91 87091 91090

Comments