महंगाई की आग से जल रहा है रसोई का चूल्हा: राजीव रंजन प्रसाद

'मात्र 45 दिनों में एलपीजी सिलिंडर की कीमतें 100 रुपए बढ़ गईं'

'अब सब्सिडी नहीं, सिलिंडर सरेंडर करने की नौबत आ गई'

रांची: मोदी सरकार में रसोई का चुल्हा महंगाई की आग से जल रहा है। देश का है हाल भाजपा मालामाल जनता बेहाल। उक्त बातें प्रतिक्रिया स्वरूप प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने प्रेस बयान जारी कर कहीं। उन्होंने कहा कि शनिवार को महंगाई की एक और किस्त जनता को दी गई, घरेलू गैस सिलिंडर के दाम भी 50 रुपए और बढ़ गए। इससे पहले 22 मार्च को भी इसके दाम 50 रुपए बढ़ाए गए थे। 45 दिन में एलपीजी सिलिंडर के दाम 100 रुपए बढ़ गए हैं। कमर्शियल सिलिंडर के दाम भी 60 दिन में 457.50 रुपए बढ़ गए।

उन्होंने कहा कि जब मोदी जी सत्ता में आए थे, तो पेट्रोल पंप पर बड़ी-बड़ी होर्डिंग लगाकर कहा था कि सब्सिडी सरेंडर कर दीजिए। पीएम ने सबसे यही आह्वान किया था। लेकिन उन्होंने आज ये स्थिति पैदा कर दी है कि सिलिंडर ही सरेंडर करने के दिन आ गए हैं। ये हकीकत है मोदी सरकार की।

राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में मार्च से लेकर अब तक 37 दिन हो गए हैं। अभी तक आपको अंडर रिकवरी और सब्सिडी के आंकड़े नहीं दिखे होंगे, जारी ही नहीं किए, क्योंकि कुछ है ही नहीं दिखाने के लिए। यह सरकार लगातार गरीब और मध्यम वर्ग के ऊपर भार और बोझ डाले चले जा रही है।

उन्होंने कहा कि आंकड़े से यह स्पष्ट है कि यूपीए ने जिन 23 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया था, न केवल वे 23 करोड़ लोग वापस गरीबी रेखा के नीचे चले गए हैं, बल्कि उसमें 14 करोड़ और लोग बढ़ चुके हैं। मोदी सरकार की नीतियों के चलते आज घर चलाना मुश्किल हो गया है, ईएमआई देना मुश्किल हो गया है। यहाँ तक कि सब्जी, तरकारी, तेल खरीदना भी दूभर हो गया है। मौजूदा समय में रिजर्व बैंक ने भी रेपो रेट बढ़ा कर आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की यह मांग है कि मूल्यवृद्धि को अविलंब वापस किया जाए। उन्होंने कहा कि शर्म आनी चाहिए ऐसी सरकार को, जो विश्व में जा-जाकर बोलती है कि हमें इतनी सीटें मिली, हमसे पहले ये था, हमसे पहले कुछ था ही नहीं हिंदुस्तान में। परंतु उन्हें ध्यान रखना चाहिए कि आपसे पहले हिंदुस्तान में इतनी बड़ी बेरोजगारी नहीं थी, इतनी महंगाई नहीं थी, इतनी त्राहि-त्राहि नहीं थी, जितनी अब आपकी वजह से हुई है।

-----------

बेजुबान: Voice of the Voiceless
Email ID: bejubaan@gmail.com
Mobile: +91 87091 91090

Comments