मोदी सरकार की लूट नीति से आम आदमी की रसोई का बजट बिगड़ा: सतीश पॉल मुंजनी
कहा - केवल रसोई में ही नहीं, सबकी जिंदगी में लग गई है आग!
रांची: घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपए की वृद्धि को लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। पार्टी ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार की लूट नीति ने आम आदमी की रसोई का पूरा बजट बिगाड़कर रख दिया है। अब महंगाई से त्रस्त जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुराने जुमलों को याद कर रही है।
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता सतीश पॉल मुंजनी ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सबकी रसोई में ही नहीं, जिंदगी में भी आग लगा दी गई है। एक तो नौकरी नहीं, व्यापार चौपट, आमजन जीविका के लिए संघर्षरत है। उपर से दाल, सब्जी, खाने के तेल से लेकर रसोई गैस तक इतना महंगा किया गया है कि आम आदमी त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रहा है।
उन्होंने कहा कि बढ़ती मंहगाई के बीच अब लोन भी मंहगे हो जाएंगे, क्योंकि आरबीआई ने रेपो रेट बढ़ा दिया है। आरबीआई की दलील यह है कि यह बढ़ोतरी मंहगाई को काबू करने के लिए की गई है। परंतु सवाल यह है कि मंहगे लोन से महंगाई कैसे रुकेगी।
सतीश पॉल मुंजनी ने कहा कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के समय केंद्र में बैठी मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल एवं रसोई गैस में एक रुपए की भी मूल्य की वृद्धि नहीं की थी और जैसे ही विधानसभा चुनाव खत्म हुए, लगातार पेट्रोल-डीजल एवं रसोई गैस के दामों में वृद्धि की जा रही है। पेट्रोलियम के प्रोडक्ट भी आसमान छू रहे हैं। इसलिए माल ढुलाई कई गुना मंहगा हो चुका है, जिस कारण तमाम चीजों के दाम बढ़ गए हैं। देश के लाखों लोगों की मेहनत और पसीने से तैयार की गई सरकारी कंपनियों को कौड़ियों के दाम में बेचे जा रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार का एक ही मूलमंत्र है - नफरत फैलाते जाओ-मंहगाई बढ़ाते जाओ। उन्होंने केंद्र सरकार से आम आदमी के परेशानियों को देखते हुए घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में की गई वृद्धि को तत्काल वापस लेने की मांग की।
-----------
बेजुबान: Voice of the Voiceless
Email ID: bejubaan@gmail.com
Mobile: +91 87091 91090
Comments
Post a Comment