पल्स अस्पताल में हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा

मृतक करण लोहरा के शरीर से मानव अंग निकालने की जताई आशंका

केंद्रीय सरना समिति सहित अन्य संगठनों ने दी चेतावनी

रांची: रांची के बरियातू रोड पर स्थित पल्स अस्पताल में शनिवार को बहुत अफरा-तफरी देखने को मिली। आरोप है कि यहां सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद इलाज करवा रहे राढा पतरातू निवासी करण लोहरा की मृत्यु के बाद अस्पताल प्रशासन ने परिजनों को शव देने से इन्कार कर दिया और भारी रकम की मांग करने लगे।

सूचना मिलने पर केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की के नेतृत्व में विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के अगुवागण अस्पताल पहुंचे और अस्पताल प्रबंधन द्वारा की जा रही पैसों की मांग का विरोध किया। आरोप है कि दुर्घटन में करण लोहरा को मात्र सिर पर चोट आई थी, परंतु उनके मृत शरीर पर हर जगह टांके लगे हुए थे।

मृतक परिजनों ने आशंका जताई कि करण लोहरा की मृत्यु के बाद शव से मानव अंग भी निकाले गए हो सकते हैं। केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने अस्पताल प्रशासन को सख्त चेतावनी देते हुए इस तरह की घटनाओं से बचने की हिदायत दी।

इस अवसर पर आदिवासी सेना के अध्यक्ष अजय कच्छप ने कहा कि राज्य सरकार को इस अमानवीय व्यवहार का तत्काल संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि न जाने कितने ही गरीब आदिवासी और मूलवासी परिवार इन अस्पताल में आकर लूटे जाते होंगे।

आदिवासी जन परिषद के अध्यक्ष प्रेम शाही मुंडा ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि आदिवासी समाज के लोग आक्रोशित हो गए, तो न ये अस्पताल रहेगा और न ही ऐसे लोग रहेंगे। इस अवसर पर किशोर लोहरा, संजय लोहरा, जयंत कच्छप, मुन्ना उरांव, सचिन कच्छप, रोहित बाड़ा सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

(स्रोत: विशेष मीडिया सर्विस - भारत)

-----------

बेजुबान: Voice of the Voiceless
Email ID: bejubaan@gmail.com
Mobile: +91 87091 91090

Comments