विद्यापति स्मारक समिति 10 मई को मनाएगी मां जानकी नवमी

समिति की बैठक में लिया गया  मां जानकी के अवतरण दिवस को मनाने का निर्णय

जानकी नवमी के दिन होगी पूजा-अर्चना और भजन-कीर्तन

रांची: विद्यापति स्मारक समिति के कार्यालय में एक आवश्यक बैठक लेखानंद झा की अध्यक्षता में संपन्न हुई| बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दिनांक 10 मई 2022 को समिति के कार्यालय में धूमधाम से मां जानकी नवमी मनाई जाएगी।

समिति के संयुक्त सचिव जयंत झा ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि जानकी नवमी के दिन विधिवत मां जानकी की पूजा-अर्चना कर सभी भक्तजन मिलकर कीर्तन भजन करेंगे और माँ जानकी की आरती की जाएगी।

उन्होंने बताया कि मान्यता के अनुसार त्रेता युग में राजा जनक के राज्य में बहुत भयंकर अकाल पड़ा था। साधु-संतों ने राजा जनक को हल चलाने की सलाह दी थी, ताकि अच्छी बारिश हो सके और अकाल से त्रस्त आम जनता को खुशहाली मिल सके। राजा जनक के हल चलाने वक्त उनके हल से मिट्टी में दबा एक घड़ा टकराया, जिससे माँ जानकी जी अवतरित हुईं।

जयंत झा ने कहा कि 10 मई को पूजा में शामिल सभी भक्तजनों के द्वारा कीर्तन भजन कर माँ जानकी की आरती कर सभी के बीच प्रसाद वितरण किया जाएगा। वर्तमान में शुभ लगन का समय होने के कारण सांस्कृतिक कार्यक्रम कि घोषणा बाद में जाएगी।

उन्होंने कहा कि उक्त बैठक में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए विद्यापति स्मारक समिति के कर्मठ कार्यकर्ता रणजीत लाल दास को कोषाध्यक्ष का पदभार दिया गया। सभी सदस्यों ने ताली बजाकर रणजीत लाल दास का स्वागत किया।

बैठक के दौरान रणजीत लाल दास ने कहा कि माँ जानकी हमें शक्ति दें, जिससे हम समिति के कार्यों को सुचारू रूप से कर सकें। इस बैठक में अध्यक्ष लेखानन्द झा, महासचिव उदित नारायण ठाकुर, कोषाध्यक्ष रणजीत लाल दास, संयुक्त सचिव जयन्त झा, अमरेंद्र मोहन झा, विद्याकान्त झा, रविकांत झा, बच्चाराम झा, कृतेश झा, श्याम किशोर चौबे, डॉ. पंकज कुमार रॉय, दिलीप झा, भावेश चंद्रा, रमेश भारती सहित कई अन्य लोग शामिल हुए।

-----------

बेजुबान: Voice of the Voiceless
Email ID: bejubaan@gmail.com
Mobile: +91 87091 91090

Comments