झारखंड की भ्रष्ट बिजली व्यवस्था पर बाबूलाल मरांडी हुए आक्रामक

भीषण गर्मी में जनता त्रस्त और हेमंत सरकार के अधिकारी हैं मस्त: मरांडी

पूर्व सीएम ने मरांडी ने मौजूदा सीएम हेमंत सोरेन को लिखा पत्र

रांची: भारतीय जनता पार्टी के नेता विधायक दल व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन को बिजली व्यवस्था को लेकर पत्र लिखा। उन्होंने पत्र के माध्यम से लिखा कि आपकी सरकार के गठन के बाद से ही राज्य में बिजली व्यवस्था लचर बनी हुई है। इस भीषण गर्मी में जनता त्रस्त है और आपके अधिकारी अपने आप में मस्त है।

बाबूलाल मरांडी ने लिखा कि जनता को राहत पहुंचाने के बजाय अधिकारी सिर्फ निजी आर्थिक स्वार्थ सिद्धि में दिन-रात लगे हुए हैं। बिजली विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार अनायास नहीं बल्कि सुनियोजित है। इसके पीछे एक बड़ी बात है, जो छिपाकर रखी गई है।

उन्होंने आरोप लगाया कि किसी खास मकसद की पूर्ति के लिए ही सेवा मुक्त हुए अधिकारी केके वर्मा को पुनः सेवा में रख लिया गया, ताकि केके वर्मा के पैरवीकार अपना हिस्सा लेते रहें। उन्होंने कहा कि जिस अधिकारी के भ्रष्टाचार की महिमा जगजाहिर है, उसे संरक्षण देना यह प्रमाणित करता है कि राज्य सरकार जनता के हित से ज्यादा स्वहित को ज्यादा तवज्जो दे रही है।

बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लिखा कि घोषणाओं से अखबारों में सिर्फ सुर्खियां मिलती हैं, जनता को राहत नहीं। आपने 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का चुनावी वादा किया था। उस वायदे का हश्र भी आपके अन्य घोषणाओं जैसा ही होता दिखता है।

उन्होंने कहा कि केंद्र के ऊर्जा मंत्री कहते है कि देश में बिजली की कमी नहीं है। राज्य सरकार भुगतान कर जितना चाहे बिजली ले सकती है। बावजूद इसके बिजली की उपलब्धता लगातार घट रही है। राज्य का सरकारी धन अधिकारियों की लूट-खसोट में खप रहा है।

इस समय बिजली विभाग के भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने और केंद्र से बिजली प्राप्त कर राज्य की जनता को राहत पहुंचाने की जरूरत है। लेकिन जनता को राहत पहुंचाने की जगह आप अपने माइनिंग लीजधारी प्रेस सलाहकार के बहकावे में आकर भ्रष्ट अधिकारी को राहत पहुंचाने और उपकृत करने में लगे हुए हैं।

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य की बिजली उत्पादन कंपनी तेनुघाट विद्युत निगम की भी व्यवस्था चरमराई हुई है। बिजली बोर्ड के तरह ही वहां भी हर रोज भ्रष्टाचार के नए कीर्तिमान बनाए जा रहे हैं। आपसे आग्रह है कि अपने निजी लाभ के लिए राज्य की जनता को भ्रष्ट बिजली व्यवस्था का शिकार न होने दें।

उन्होंने आग्रह किया कि पूरे राज्य में निर्बाध रूप से बिजली उपलब्ध कराने की दिशा में पहल की जाए। इस भीषण गर्मी में आप अपनी अकर्मण्यता का कोपभाजन राज्य की जनता को न बनाएं। उन्होंने प्रश्न उठाया कि खनिज संपदा से भरपूर राज्य की जनता बिजली की कमी की मार झेले, इससे ज्यादा दुर्भाग्य इस राज्य के लिए और क्या हो सकता है।

-----------

बेजुबान: Voice of the Voiceless
Email ID: bejubaan@gmail.com
Mobile: +91 87091 91090

Comments