हड़ताली कर्मचारियों की समस्याओं के लिए अपर मुख्य सचिव से मिलेंगे धर्मेंद्र तिवारी
हड़ताली कर्मचारी दे चुके हैं 15 से 18 वर्ष तक की सेवाएं
रांची: भारतीय जनतंत्र मोर्चा के अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल डोरंडा स्थित वन भवन के बाहर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी से मिला और उनकी पीड़ा को समझा। हड़ताल कर रहे कर्मियों ने बताया कि वे पिछले 15 से 18 वर्षों से वन विभाग में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के रूप में कार्यरत हैं और गुणवत्तापूर्ण सेवा वन विभाग को दे रहे हैं।
कर्मियों ने बताया कि अब आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से उनके स्थान पर नए कर्मियों की नियुक्ति करने का साजिश वन विभाग कर रहा है। एक सुनियोजित षडयंत्र के तहत किसी एक खास एजेंसी को लाभ पहुंचाने की मंशा से इन कर्मियों को हटाया जा रहा है।
कर्मियों ने कहा कि वे 15-18 वर्षों की अमूल्य सेवा विभाग को दे चुके हैं और विभाग अब कमीशन के लालच में उनसे पीछा छुड़ाने की मंशा बना रहा है। कर्मियों ने एक स्वर में कहा कि वे जान दे देंगे, लेकिन अन्याय सहन नहीं करेंगे और इस तुगलकी आदेश को नहीं मानेंगे।
धर्मेंद्र तिवारी ने बताया कि उन्होंने इस मुद्दे पर वन विभाग के अपर मुख्य सचिव से फोन पर वार्ता की है। वे अभी राज्य के बाहर हैं। उनके वापस लौटते ही वे उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलकर इन सारी समस्याओं को उनके सामने रखेंगे और दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी को उनका हक और न्याय दिलाने का पूरा प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर धर्मेंद्र तिवारी के साथ पार्टी उपाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार सिंह भी मौजूद थे।
-----------
बेजुबान: Voice of the Voiceless
Email ID: bejubaan@gmail.com
Mobile: +91 87091 91090
Comments
Post a Comment