'राज्य सरकारों को नसीहत देने के बजाय अपनी जिम्मेदारी निभाए केंद्र सरकार'
राजद के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता डॉ. मनोज कुमार ने पीएम मोदी पर किया कटाक्ष
रांची: झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य प्रवक्ता डॉ. मनोज कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना को लेकर मुख्यमंत्रियों के साथ आहुत बैठक पर कड़ा कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि यह बैठक कोरोना की रोकथाम और उससे निजात दिलाने के लिए बुलाई गई थी, लेकिन यह बैठक अपने विषय से भटक गई।
डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता को दिग्भ्रमित करने के उद्देश्य से इस बैठक के विषय को ही बदलकर दूसरी चर्चा करने लगे। पीएम मोदी ने वैट, जीएसटी, पेट्रोल-डीजल एवं अन्य विषयों पर चर्चा शुरू कर दी।
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य सरकारों को वैट कम करने की नसीहत तो दी, लेकिन क्या भारत सरकार का दायित्व नहीं बनता है कि वह भी जीएसटी को कम करे।
डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि भारत सरकार महंगाई बढ़ाकर आम जनता के ऊपर आर्थिक बोझ बढ़ा रही है और इस प्रकार गरीब जनता को मारना चाहती है। यह सरकार पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाना चाहती है, जो आवाम के साथ धोखा है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों द्वारा वैट कम करने से महंगाई कम नहीं होगी, बल्कि भारत सरकार को इस दिशा में गंभीरतापूर्वक और संवेदनशीलता के साथ जनहित में निर्णय लेना होगा।
-----------
बेजुबान: Voice of the Voiceless
Email ID: bejubaan@gmail.com
Mobile: +91 87091 91090
Comments
Post a Comment