जीवनदान से कम नहीं है रक्तदान: संजय सेठ
हनुमान जयंती पर कंपिटेंट फाउंडेशन ने देशभर में लगाया 50 रक्तदान शिविर
रांची: कंपीटेंट फाउंडेशन के तत्वाधान में आज हनुमान जयंती पर देशभर में 50 स्थानों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को प्रमुख रूप से हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर व केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी ने संबोधित किया। कार्यक्रम का नेतृत्व वरिष्ठ भाजपा नेता संजय टंडन ने किया। इस कड़ी में तपोवन मंदिर (निवारणपुर) में भी रक्तदान शिविर लगाया गया। इस शिविर का उद्घाटन सांसद श्री संजय सेठ के द्वारा किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता, संस्था से जुड़े लोग व रक्तदाता भी मौजूद रहे।
अपने संबोधन में सांसद श्री संजय सेठ ने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान जीवनदान से कम नहीं है। हम जब भी किसी को रक्त देते हैं तो यह उस को नया जीवन प्रदान करने जैसा है। इसलिए समाज के हर वर्ग को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। विशेष रूप से युवाओं को रक्तदान अवश्य ही करना चाहिए। अब वैज्ञानिक और चिकित्सक भी यह कहते हैं कि रक्तदान करने से शरीर में स्फूर्ति आती है। शरीर में नया रक्त बनता है, जो खुद के जीवन के लिए भी बहुत अच्छा है। इस तरह रक्तदान से हमें कई लाभ है। हम दूसरे को जीवनदान भी देते हैं और अपने शरीर को भी स्वस्थ रखने में कामयाब होते हैं।
सांसद श्री सेठ ने कहा कि संस्था के द्वारा की गई यह पहल बहुत ही सराहनीय है। रक्तदान का काम अब पुण्य का काम हो चुका है और बड़ी संख्या में संस्थाएं व लोग इसके लिए काम कर रहे हैं। रक्त का अब कई अलग-अलग रूपों में उपयोग भी किया जाने लगा है, जो और भी बेहतर है।
सांसद श्री सेठ ने इस आयोजन के लिए संस्था को अपनी शुभकामनाएं और बधाई दी। इस अवसर पर दर्जनों युवाओं ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता व व्यवसायी श्री चंद्रकांत रायपत, श्री एस० डी० सिंह, मोहित चोपड़ा, ऋषि शाहदेव, सचित चड्डा, नितेश सिंह, पप्पू वर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
Comments
Post a Comment