हनुमान जन्मोत्सव दीपोत्सव के रूप में मनाया गया: संजय पोद्दार

हनुमान जन्मोत्सव दीपोत्सव के रूप में मनाया गया: संजय पोद्दार

डोरंडा के सभी अखाड़ों एवं मंदिरों में खीर का प्रसाद वितरण एवं हनुमान चालीसा का पाठ किया गया

रांची: श्री महावीर मंडल डोरंडा  केंद्रीय समिति हनुमान जन्मोत्सव पर दीपोत्सव के रूप में मनाया गया। मंडल के अध्यक्ष संजय पोद्दार, मंत्री पप्पू वर्मा ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।

सभी अखाड़ों एवं मंदिरों में दीप उत्सव मनाया गया। साथ ही साथ पूड़ी, चना और खीर का भोग लगाकर राम भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। महावीर मंडल डोरंडा केंद्रीय समिति अपने मुख्य अखाड़े में एक हजार एक दीपक जलाए एवं हनुमान चालीसा का पाठ कर प्रसाद का वितरण किया।

तत्पश्चात पूजा के उपरांत मुख्य अखाड़े के बजरंगबली के झंडे को उतारा गया। छठी महोत्सव में बजरंग प्रसाद गुप्ता, सुरेश प्रसाद, राकेश पाल, राजू चौरसिया, मनोज वर्मा, मनोज नायक, अंकित सिंह, संजय वर्मा, बिट्टू चंद्रा, सनी गुप्ता, विजय वर्मा, शुभम वर्मा, नीरज गुप्ता, चंदन गुप्ता, सनी वर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में राम भक्त उपस्थित थे।

बेजुबान - Voice of the Voiceless

Comments