वार्ड-33 एवं 53 में पीसीसी सड़क के निर्माण का शिलान्यास
रांची नगर निगम की मेयर ने दी योजनाओं की जानकारी
रांची: बुधवार को मेयर डॉ. आशा लकड़ा ने रांची नगर निगम क्षेत्र के वार्ड-33 एवं 53 में दो योजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि वार्ड-53 स्थित बसारगढ़ रोड नंबर-2 में 12,46,009 रुपये की लागत से पीसीसी सड़क का निर्माण होगा।
साथ ही वार्ड-33 के बजरा स्थित पाहन टोली में 8,72,900 रुपये की लागत से पीसीसी सड़क का निर्माण होगा। इस दौरान मेयर ने स्थानीय लोगों को रांची नगर निगम की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
इस मौके पर संबंधित वार्ड पार्षद पुष्पा टोप्पो, निर्मला गाड़ी, भाजपा हटिया मंडल अध्यक्ष संतोष मिश्रा, संजय, सिद्धान्त राम, सकलु उरांव, सुशीला धान समेत स्थानीय लोग उपस्थित थे।
-----------
बेजुबान: Voice of the Voiceless
Email ID: bejubaan@gmail.com
Mobile: +91 87091 91090
Comments
Post a Comment