रांची: श्री महावीर मंडल राँची के आवाहन पर श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में श्री महावीर मंडल राँची पूर्व अध्यक्ष (कार्यक्रम प्रभारी) श्री राजीव रंजन मिश्रा एवं अध्यक्ष श्री अशोक पुरोहित के नेतृत्व में श्री महावीर मंडल राँची के अन्तर्गत पड़ने वाले सभी प्रमुख मंदिर एवं सभी अखाड़ो में दीप उपत्सव के तहत दिप जलाकर महाबली श्री हनुमान की पूजा-अर्चना कर आरती की गई की गई तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।
श्री महावीर मंडल राँची ने दीपोत्सव के सफल आयोजन के लिए सभी प्रभारियों, अखाड़ाधारियों, मंदिर कमिटी एवं सभी राम भक्त के प्रति आभार व्यक्त किया।
इसी क्रम में श्री महावीर मंडल बड़ा तालाब राँची के द्वारा श्री हनुमान मंदिर बड़ा तालाब राँची में महाबली हनुमान की पूजा अर्चना कर दीप जलाया गया एवं प्रसाद वितरण किया गया। श्री मिश्रा ने कहा कि बाड़गाई, बरियातू, लालपुर, कोकर, लोवाडीह, चुटिया, डोरंडा, हिंदपीढ़ी, अपर बाजार, पुनदाग, अरगोड़ा, कांके रोड एवं रातू रोड क्षेत्र के प्रमुख मंदिरों में दीप उत्सव के तहत दीप जलाकर महाबली हनुमान जी की पूजा अर्चना की गई।
आयोजन को सफल बनाने में श्री महावीर मंडल राँची के मंत्री कैलाश केसरी, राज किशोर, राहुल सिन्हा चंकी, प्रकाश चंद्र सिन्हा, अभिषेक चौधरी, प्रकाश साहू, डॉ. जीवाधन प्रसाद, अमित सोनी, नकुल तिर्की, गोपाल पारीक, लंकेश सिंह, रोहित पांडेय, इंदर सिंह सहित सभी पदाधिकारियों के नेतृत्व में दीपोत्सव मनाया गया।
Comments
Post a Comment