युवा दस्ता ने बिजली विभाग के एमडी केके वर्मा के सेवा विस्तार पर खोला मोर्चा

पूरे राज्य में बिजली व्यवस्था चरमराई, लेकिन अधिकारी सीएम को खुश करने में व्यस्त: मिश्रा

ईद के बाद होगा केके वर्मा का पुतला दहन और शुरू होगा आंदोलन

रांची: युवा दस्ता राँची की कोर कमेटी की बैठक संस्थापक राजीव रंजन मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में दस्ता द्वारा राजधानी सहित पूरे राज्य में चरमराई बिजली व्यवस्था के खिलाफ रोष व्यक्त किया गया एवं राज्य सरकार से अविलंब बिजली व्यवस्था की सुधार की मांग की गई।

राजीव रंजन मिश्रा ने कहा कि नियमित बिजली आपूर्ति नहीं होने के कारण छात्रों को पढ़ाई में परेशानी हो रही है। व्यापार भी ठप्प पड़ गया है एवं भीषण गर्मी के कारण जनता परेशान है। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के एमडी सहित सभी अधिकारी मुख्यमंत्री को खुश करने में लगे हुए हैं।

उन्होंने बिजली विभाग के एमडी केके वर्मा को अविलंब हटाने की मांग करते हुए उनके सेवा विस्तार एवं उनके कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच की मांग की। बैठक में तय किया गया कि यदि बिजली व्यवस्था में जल्द सुधार नहीं हुआ, तो ईद के बाद बिजली विभाग के एमडी केके वर्मा का पुतला जलाया जाएगा एवं आंदोलन की घोषणा की जाएगी।

इस बैठक में गोपाल पारीक, पीयूष आनंद, प्रेम वर्मा, अंकित सिंह, संदीप रजक, अभय सिंह, सुनील रंजन सहाय, बलराम प्रसाद, लंकेश सिंह सहित दर्जनों कोर कमेटी सदस्य उपस्थित थे।

-----------

बेजुबान: Voice of the Voiceless
Email ID: bejubaan@gmail.com
Mobile: +91 87091 91090

Comments