गंभीर विद्युत संकट का समाधान करे जेवीवीएनएल: राजीव रंजन प्रसाद
रांची: इस समय पूरे झारखंड में गंभीर विद्युत संकट चल रहा है। लगातार हो रही लोडशेडिंग के कारण जनता त्राहिमाम कर रही है। ऐसी स्थिति में जनता को तत्काल प्रभाव से राहत देने के लिए जेवीवीएनएल को अपनी तरफ से प्रयास करना चाहिए। साथ ही विद्युत संचरण के अधिकारियों की कार्यशैली में भी सुधार लाया जाना चाहिए।
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने जेवीवीएनएल के निदेशक केके वर्मा से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपते हुए उपरोक्त बातें कहीं। जेवीवीएनएल के निदेशक केके वर्मा ने इन समस्याओं को स्वीकार करते हुए कहा कि विभाग इसके समाधान के लिए प्रयासरत है। परंतु इस समय केवल झारखंड में ही नहीं बल्कि पूरे देश की यही स्थिति है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने जेवीवीएनएल के निदेशक से कहा कि राजधानी रांची की स्थिति इतनी खराब है कि मोरहाबादी, रातू रोड, बरियातू, कचहरी रोड, मेन रोड, हिंदपीढ़ी, चुटिया, बहू बाजार, वर्दमान कंपाउंड, लालपुर, कोकर, हिनू, कडरू सहित हर इलाके के लोग परेशान हैं। इसके उत्तर में जेवीवीएनएल के निदेशक केके वर्मा ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में दिन के समय फुल लोड बिजली की आपूर्ति की जा रही है, परंतु रात्रि के समय दिक्कत हो रही है। इसके समाधान के लिए भी विभाग प्रयासरत है।
राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि बिजली विभाग की ओर से लोगों को बिजली के बिल भी विलंब से दिए जा रहे हैं। इस कारण मासिक खपत के आकलन में गड़बड़ी उत्पन्न हो रही है। साथ ही लोगों को हर महीने 400 यूनिट बिजली की खपत पर मिलने वाली सब्सिडी का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है। इस समस्या का समाधान भी युद्धस्तर पर किया जाना चाहिए।
ज्ञापन सौंपते हुए उन्होंने बिजली बिल की खपत के आकलन में की जा रही गड़बड़ी की उच्च स्तरीय जांच करवाने, बिजली बिल की खपत के आकलन में गड़बड़ी करने वाले दोषियों को चिह्नित करके उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई करने तथा बिजली बिल की खपत के आकलन में हुई गड़बड़ी के कारण बिजली के उपभोक्ताओं से वसूली गई अतिरिक्त राशि तत्काल वापस करने की मांग भी की।
-----------
बेजुबान: Voice of the Voiceless
Email ID: bejubaan@gmail.com
Mobile: +91 87091 91090
Comments
Post a Comment