झामुमो-कांग्रेस सरकार की निशानी, जनता के लिए न बिजली, न पानी: सेठ

हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर बरसे भाजपा सांसद संजय सेठ

सांसद संजय सेठ की फाइल फोटो

रांची: रांची सहित पूरे झारखंड में बिजली और पानी का संकट गहराता जा रहा है। हर तरफ त्राहिमाम मचा हुआ है। जनता त्राहि-त्राहि कर रही है और सरकार कान में तेल डाल कर सोई पड़ी है। इस भीषण गर्मी में रांची शहर में  8 से 10 घंटे तक की बिजली कटौती हो रही है। पानी की कमी को लेकर मीडिया में रोज खबरें आ रही हैं। हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है और यह सरकार खुद की जय-जयकार में व्यस्त है।

रांची लोकसभा सीट से भाजपा सांसद संजय सेठ ने एक बयान जारी करके उक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि जब से झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस की सरकार बनी है, तब से राज्य में कानून-व्यवस्था लगातार ध्वस्त होती जा रही है। विकास के कार्य ठप्प पड़े हैं। रोजगार का नामोनिशान नहीं है। महिलाएं सुरक्षित नहीं है।

उन्होंने कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में व्यवसायियों का भयादोहन हो रहा है। और अब जब गर्मी आ गई है, तो जनता में पानी और बिजली की कमी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। इस सरकार को जनता को जवाब देना चाहिए कि 27-28 महीने में आखिर इन्होंने राज्य को गर्त में क्यों भेजा।

संजय सेठ ने कहा कि पूर्व में जब रघुवर दास की सरकार थी, तो सुदूरवर्ती गांव में भी 20 से 22 घंटे बिजली आपूर्ति होती थी। ट्रांसफार्मर की गड़बड़ी होने पर उन्हें एक से 2 दिनों में ही बदल दिया जाता था। आज स्थिति यह है कि ट्रांसफार्मर बदलने में एक-एक दो-दो महीने लग रहे हैं। गांव से लेकर शहर तक बिजली की आपूर्ति ध्वस्त हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि लोगों को पानी तक नहीं मिल पा रहा है। प्रतिदिन अखबारों में समाचार माध्यमों में खबरें आ रही हैं। उन्होंने पूछा कि बिजली और पानी की समस्या के समाधान के लिए सरकार ने इतने दिन में क्या किया। कितनी दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि एक तरफ राज्य में हाहाकार मचा हुआ है, जनता को बिजली और पानी नहीं मिल पा रहा है और दूसरी तरफ सरकार अपने और अपने की सेवादारी में जुटी हुई है।

सांसद संजय सेठ ने कहा कि सरकार को सामने आकर जनता के समक्ष बयान देना चाहिए कि किन कारणों से बिजली की आपूर्ति नहीं हो पा रही है, किन कारणों से बिजली काटी जा रही है और पानी समय पर क्यों नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को याद रखना होगा कि यह लोकतंत्र है और लोकतंत्र में लोक ही तंत्र का मालिक होता है। समय आने पर जनता इसका जवाब सरकार को जरूर देगी।

-----------

बेजुबान: Voice of the Voiceless
Email ID: bejubaan@gmail.com
Mobile: +91 87091 91090

Comments