प्रभु श्रीराम की छठी के साथ श्री हनुमान जयंती का उत्साह

प्रभु श्रीराम की छठी के साथ श्री हनुमान जयंती का उत्साह


रांची: प्रभु श्रीराम की छठी के साथ ही पूरे शहर में श्री हनुमान जन्मोत्सव का भी धूमधाम से आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर भर के मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। श्री श्री राम भक्त महावीर मंडल साकेत नगर हिनू समिति के बैनर तले हनुमान मंदिर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर प्रभु श्रीराम जी के साथ हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना हुई। इसमें रातू रोड के राम भक्तों के साथ ही समाजसेवी अभिषेक सिंह राठौर भी शामिल हुए। मंजुल कुमार सेठी ने बताया कि राम लला की महाआरती उतारी गई और महाआरती के बाद फल, मिष्ठान्न, खीर आदि का भोग लगाया गया।

पूजन के बाद महाभंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। समाजसेवी अभिषेक सिंह राठौड़ ने कहा कि हेमंत सरकार की मंशा किसी को समझ में नहीं आ रही है। उन्हें सिर्फ अपनी राजनीति और वोट बैंक को ही देखना है।

उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार को किसी की आस्था से कोई मतलब नहीं है। यही कारण है कि इस बार रामनवमी जुलूस में कई तरह की पाबंदियाँ लगाई गईं।

इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में मुख्य रूप से पीयूष आनंद, महेंद्र शर्मा, सौरभ कुमार, विनोद लाल, अरुण सिंह, राहुल सिंह, श्याम मिश्रा, रोशन आजाद सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

-----------

बेजुबान: Voice of the Voiceless
Email ID: bejubaan@gmail.com
Mobile: +91 87091 91090

Comments